UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

टिहरी : विकास खंड प्रतापनगर के अंतर्गत नदी में गिरा डंपर , चालक समेत दो की मौके पर ही मौत


टिहरी : विकास खंड प्रतापनगर के अंतर्गत नदी में गिरा  डंपर , चालक समेत दो की मौके पर ही मौत
लंबगांव: टिहरी के प्रतापनगर प्रखंड के लंबगांव-बिजपुर मोटर मार्ग पर जलकुर नदी पर बने पुल के पास बीती गुरुवार रात मिट्टी की डंपिंग करते हुए डंपर जलकुर नदी में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक और हेल्पर की मौत हो गई। दोनों ही स्थानीय निवासी हैैं।

बीती गुरुवार रात डंपर लंबगांव बाजार से मिट्टी को डंप करने जा रहा था। डंपर जलकुर नदी पर बने पुल के पास मिट्टी को नदी में डंप कर रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में 28 वर्षीय चालक जयराज और 35 वर्षीय हेल्पर संतोष सिंह दोनों निवासी कंडियाल गांव प्रतापनगर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण व थाना लंबगांव पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। 


Post a Comment

0 Comments