UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

दुखद : देहरादून कैंट से BJP विधायक हरबंस कपूर का निधन, CM पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

दुखद : देहरादून कैंट से BJP विधायक हरबंस कपूर का निधन, CM पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून : उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और 8 बार के विधायक हरबंस कपूर  का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन से बीजेपी और प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी हरबंस कपूर के देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और भगवान ने उनकी आत्म की शांति की प्रार्थना की. उन्होंंने भगवान से परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना भी की. हरबंस कपूर पूर्व में विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात तक उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारी बैठक में भी प्रतिभाग किया था. वह अभी 75 साल के थे.

बता दें कि 1985 में पहली बार कपूर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट से चुनाव हार गए. 1989 के विधानसभा चुनाव में फिर उनका मुकाबला हीरा सिंह बिष्ट से हुआ और हरबंश कपूर पहली बार विधायक बने. उसके बाद से कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे मौजूदा विधानसभा में आठवीं बार के विधायक थे, उनका किला भेदने में विपक्ष सफल नहीं हो पाया. हरबंस बीजेपी की पहली निर्वाचित सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे. उनकी कैंट इलाके में मजबूत पकड़ थी. अपने राजनीतिक जीवन में विधायक हरबंस कपूर ने लगातार आठ बार चुनाव जीता. वरिष्ठ विधायक और जनता से जुड़ाव होने के कारण हरबंस कूपर काफी लोकप्रिय थे. वह यूपी सरकार के समय में शहरी विकास मंत्री भी रहे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी के मार्गदर्शक रहे हरबंस कपूर का निधन एक युग का अंत है. इस अपूरणीय क्षति को भर पाना मुमकिन नहीं है. आज हमने राजनीति एवं समाज की सेवा में अग्रणी रहने वाली एक धरोहर को खो दिया है. उनकी गणना हमेशा सक्रिय रहने वाले विधायकों में थी. वह वंचित वर्गों की आवाज मुखर करने वाले तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले जनसेवक थे.

BJP ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम
भाजपा के वरिष्ठतम विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर में सोमवार को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

Post a Comment

0 Comments