जानकारी :उत्तरकाशी सहित पांच जिलों के सीईओ बदले, जानें कौन कहाँ बना मुख्य शिक्षाधिकारी
देहरादून :सरकार ने प्रभारियों के भरोसे चल रहे चार जिलों में स्थायी मुख्य शिक्षा अधिकारी ( सीईओ) तैनात कर दिए। जबकि रुद्रप्रयाग के प्रभारी सीईओ चित्रानंद काला को हटाते हुए उन्हें टिहरी डायट का प्राचार्य बनाया गया है। इन्हें मिलाकर कुल दस शिक्षा अफसरों के कामकाज में बदलाव किया गया है। हालांकि अफसरों की पोस्टिंग में होमवर्क के अभाव के कारण दो घंटे के भीतर दो दो लिस्ट जारी करनी पड़ी।
मालूम अभी हाल में ही 12 नवम्बर को इन अधिकारियों का उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक पर प्रमोशन हुआ है। एक महीने के इंतज़ार के बाद इन्हें पोस्टिंग मिली है। पहली लिस्ट शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम तो दूसरी संशोधित लिस्ट अपर सचिव दीप्ति सिंह ने जारी की। पौड़ी सीईओ मदन सिंह् रॉवत को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद पंर लाया गया है।
अब तक एससीईएआरटी में बतौर संयुक्त निदेशक कामकाज देख रहे कुलदीप गैरोला को पहले रुद्रप्रयाद डायट का प्राचार्य बनाया गया है। कुछ देर बाद जारी नई लिस्ट में उन्हें अल्मोड़ा डायट भेज दिया गया। इसी प्रकार पहले रुद्रप्रयाग के सीईओ बनाये गए हरीश चंद्र सिंह रॉवत को बेसिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है।
रावत काफी समय से निदेशायलय में ही हैं। रुद्रप्रयाग के सीईओ चित्रानंद काला को पहले पौड़ी डायट का प्राचार्य बनाकर भेजा गया था। फिर उन्हें टिहरी डायट जाने के आदेश किये गए। गया है। रुद्रप्रयाग में अभी सीईओ की तैनाती नहीं की गईं है। नवीन चंद्र पाठक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के नये अपर सचिव होंगे। बतौर सीईओ बागेश्वर और अल्मोड़ा भेजे गए सुभाष चंद्र भट्ट और गजेंद्र सौंन के जिले भी दो घंटे में ही परस्पर बदल गए।
नये सीइओ:
अल्मोड़ा : सुभाष चंद्र भट्ट
पौड़ी: डॉ आनंद भारद्वाज
उत्तरकाशी: विनोद प्रसाद सिमल्टी
बागेश्वर: गजेंद्र सिंह सौंन
0 Comments