हल्द्वानी :प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए तोड़ी दी गई एमबी इंटर कालेज की दीवार
हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए भव्य मंच सजने लगा है। भीड़ अधिक होने पर बैठने की जगह कम न हो, इसके लिए एमबी इंटर कालेज की दीवारें भी तोड़ दी गई हैं। मैदान से लेकर इंटर कालेज का परिसर एक ही कर दिया गया है।
एमबी इंटर कालेज के मैदान में 20 से 25 हजार तक कुर्सियां लगाने का अनुमान है। इसके लिए इवेंट कंपनी मंच बनाने में जुटी है। जगह और बड़ी करने के लिए रविवार को इंटर कालेज की दीवारें भी ध्वस्त कर दी गर्ईं। अब कुछ हजार और कुर्सियों बढ़ाई जा सकेंगी। इसके साथ ही खंभे, आसपास लगे टावर भी हटा दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की 30 दिसंबर को एमबी इंटर कालेज में आयोजित सभा के जरिये जनता को करोड़ों रुपये की सौगात देने की तैयारी है। इसके लिए जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी युद्धस्तर पर खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री चार दिसंबर को देहरादून पहुंचे थे। पूरे गढ़वाल की 41 विधानसभा सीटों को लेकर माहौल बनाने की कोशिश की। अब मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज के मैदान से कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों को साधेंगे।
0 Comments