कोरोना उतराखंड : अब 16 जनवरी तक 12वीं तक के भी स्कूल बंद रहेगें,
देहरादून. उत्तराखंड में नए कोविड केस रोज़ाना 1000 से ज़्यादा मिलने का सिलसिला जारी रहने के बाद राज्य सरकार ने अब स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. 12वीं तक के सभी स्कूलों में फिज़िकल उपस्थिति बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 16 जनवरी तक के लिए यह व्यवस्था की गई है और उसके बाद स्थिति को देखते हुए अगले आदेश जारी किए जाएंगे. राज्य ने इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करवाए जाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं. पिछले करीब दो हफ्तों से बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इससे पहले छोटी कक्षाओं की उपस्थिति बंद करवा दी गई थी.
0 Comments