UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

28 मार्च से होंगे उत्तराखंड बोर्ड, परीक्षा केंद्रों के आसपास नहीं होंगे शादी-समारोह, जानें पूरी पाबंदियां

28 मार्च से होंगे उत्तराखंड बोर्ड, परीक्षा केंद्रों के आसपास नहीं होंगे शादी-समारोह, जानें पूरी पाबंदियां 
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न हो इसके लिए केंद्र के आसपास शादी-समारोहों पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा अवधि में न तो लाउडस्पीकर में गाने बजाए जा सकेंगे और न ही अन्य आयोजनों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

इनकी तैयारियों के संबंध में बीते दिनों हल्द्वानी में नैनीताल जिले के शिक्षा विभाग की बैठक भी हुई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए बताया था कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी केंद्रों में धारा 144 लागू हो जाएगी।


जिन परीक्षा केंद्रों की परिधि में आवासीय भवन हैं उनमें किसी भी तरह के शादी-समारोह जैसे बड़े आयोजनों पर रोक रहेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्जित रहेगा। 

सभी केंद्रों में बैठक आज
जिले के 114 परीक्षा केंद्रों में आज केंद्र व्यवस्थापकों और केंद्र प्रभारियों की बैठक होगी। जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने, धारा-144 का अनुपालन कराने आदि पर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सचल दलों की भी बैठक ली जाएगी। 

दो स्कूलों में जमा होंगे कॉपियों के बंडल
शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जमा कराने के लिए भीमताल स्थित लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज को मुख्य संकलन केंद्र बनाया है। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी को उप संकलन केंद्र बनाया गया है। रोजाना परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों की कॉपियों इन्हीं दो केंद्रों में जमा होंगी। 


बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र की 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। ऐसे में नोटिफाइड ऐरिया के आसपास बड़े समारोहों पर पाबंदी रहेगी।  परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एचबी चंद, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) नैनीताल

 

Post a Comment

0 Comments