UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

प्रतापनगर : बड़ी जीत के बाद गदगद हुए आभार जताने जनता के बीच पंहुचे विकास पुरुष विक्रम सिंह नेगी


प्रतापनगर : बड़ी जीत के बाद गदगद हुए आभार जताने जनता के बीच पंहुचे विकास पुरुष विक्रम सिंह नेगी
 
 टिहरी ( प्रतापनगर ) : विपरीत जनादेश के बाद भी अपने क्षेत्र में मिली जबरदस्त जीत से गदगद हुए अपने अपने पहले ही कार्यकाल के दौरान प्रदेश भर विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हुए प्रतापनगर विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी ने रविवार को प्रतापनगर पट्टी धार मंडल के ग्राम कफॉल्ग, नेलडा, भास्ली, तूनियार, कोट चौरिं, भटवाड़ा, कोलगाव, म्युंडा, सीलोली आदि गांव में धन्यवाद कार्यक्रम किया। जिसमे ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ नवनिर्वाचित विधायक विक्रम सिंह नेगी का स्वागत किया।
 प्रतापनगर के नवनिर्वाचित विधायक विक्रम नेगी ने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस भरोसे और उम्मीद से जनता ने उन्हें जीत स्वरूप आशीर्वाद दिया है निश्चित तौर पर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनहित के मुद्दों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक करेंगे। इस दौरान प्रतापनगर के विकास हेतु तत्पर रहेंगे।
         धन्यवाद कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजा खेत के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी मेंबर खुशीलाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान रुचि देवी, प्रधान गुलाबी देवी क्षेत्र पंचायत रीना देवी, प्रधान खांड श्रीधर कुकरेती, पूर्व क्षेत्र पंचायत आनंद मंद्रवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत भीम सिंह सजवान, पूर्व प्रधान किशोर सिंह मंद्रवाल, दिनेश रावत, जयेंद्र कैंतुरा, मोनी भाई वीर सिंह मंद्रवाल, गुमान सिंह पवार, लक्ष्मण सिंह प्रधान कफॉल्ग, प्रधान मन्यूंडा कुशाल सिंह गुनसोला, विजय पुंडीर, महाजन सिंह, प्रताप सिंह, प्रमोद नेगी, शिव सिंह गुनसोला, मनोहर पेटवाल, खुशी राम पेटवाल, राजेंद्र जोशी, विजय नेगी, मकान लाल, महावीर लाल, जसपाल आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments