UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

कौन बनेगा मुख्यमंत्री : दिल्‍ली में अहम बैठक आज, अमित शाह के आवास पर पहुंचे नेता

कौन बनेगा मुख्यमंत्री : दिल्‍ली में अहम बैठक आज, अमित शाह के आवास पर पहुंचे नेता
 देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसी क्रम में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए दिल्‍ली में आज भाजपा की अहम बैठक हो रही है। 

ये नेता पहुंचे दिल्‍ली

केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार रात को दिल्ली पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सतपाल महाराज पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। 

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हो रही बैठक 

ये चारों नेता रविवार को केंद्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हो रही है।

मंगलवार को बुलाई जा सकती है विधायक दल की बैठक 

वहीं पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पहले आज देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन यह टल गया है। समझा जा रहा है कि अब पर्यवेक्षक सोमवार को पहुंचेंगे या फिर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।


केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा : धामी 

वहीं दिल्‍ली में मीडिया से बात करते हुए पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा।

Post a Comment

0 Comments