UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : प्रदेश में 17,18 जून को 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट


मौसम अपडेट : प्रदेश में 17,18 जून को 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही है नाम हवाओं की सक्रियता की वजह से एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 मई को तेज हवाओं के साथ में बरसात के आसार हैं और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान के अनुसार इन क्षेत्रों में बरसात के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने एवं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में हवाओं का दबाव बन रहा है जिस वजह से आए दिन बरसात हो रही है। 

निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 17 एवं 18 मई को राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बरसात का अनुमान लगाया गया है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी। 

Post a Comment

0 Comments