चारधाम यात्रा : आज फिर केदारनाथ में 4 और गंगोत्री धाम में 01 तीर्थ यात्री की हार्ट अटैक से मौत
देहरादून :चारधाम यात्रा रूट में तीर्थ यात्रियों की मौतों का सिलसिला जारी है। गंगोत्री धाम के दर्शनों को पहुंचे गुजरात के एक तीर्थ यात्री की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हुई है। केदारनाथ धाम को जा रहे चार श्रद्धालुओं की भी मौत हुई है। चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ
यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। चारधाम यात्रा में अभी तक 90 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।
गंगोत्री में शनिवार को तीर्थ यात्री की मौत के बाद बाद गंगोत्री धाम में मरने वालों की संख्या अब 07 पहुंच गई । जानकारी के अनुसार शनिवार को राजेन्द्र भाई पुत्र अंबु भाई उम्र 69 वर्ष निवासी नंद डुप्लेक्स, बिलेश्वर टेंपल थाना माचलपुर जिला बड़ोदरा गुजरात की अचानक तबियत खराब हो गई।
साथ में मौजूद अन्य परिजनों ने उन्हें स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्क्ष हर्षिल दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रवाना किया गया है।
केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की शनिवार को मौत हो गई। यात्रा में अब तक कुल 48 यात्रियों की मौत हो गई है। मौत का प्रमुख कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि शनिवार को जिन 4 यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनमें 64 वर्षीय रताकोंडा शेखर बाबू निवासी लक्ष्मीनारायण, आंध्र प्रदेश, 71 वर्षीय पेमा पाटीदार वार्ड नं-03 अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया, मध्य प्रदेश।
62 वर्षीय प्रेमजी रामजी बाई यादव तेहरसी सीतारामनगर, भरतनगर रोड भावनगर, गुजरात तथा 70 वर्षीय बीरेंद्र सिंह कटारा, कनवर बाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 48 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि शनिवार को 267 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई।
0 Comments