सदन ने ना सुनी तो विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठे खानपुर विधायक उमेश कुमार
देहरादून : हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाने की कोशिश की. सदन में जब इसकी अनुमति नहीं मिली तो उमेश ने विधानसभा परिसर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ धरना दिया. खानपुर विधायक ने मांग की है कि CAU (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) के घोटालों की जांच ED और CBI करें.
खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन में उनका सवाल ना लिए जाने पर सदन से बहिर्गमन किया. दरअसल उमेश कुमार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड यानी CAU पर घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी ED और CBI से जांच करने की मांग कर रहे थे. वहीं बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि अब वह इस विषय को कोर्ट में लेकर जाएंगे.
0 Comments