UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम : पिथौरागढ़ में भारी वर्षा से जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग बंद, बागेश्वर में सरयू का जलस्तर बढ़ा

मौसम : पिथौरागढ़ में भारी वर्षा से जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग बंद, बागेश्वर में सरयू का जलस्तर बढ़ा
कुमाऊं मंडल में रात से ही वर्षा का क्रम जारी है। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत इलाकों में भारी वर्षा हुई है। तराई में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण जहां कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आ गया है वहीं बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 85 एमएम, डीडीहाट में 30 एमएम वर्षा हुई है। काली नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से ऊपर पहुंच गया है और गोरी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग मलगाद, मांगती और गर्बधार में भारी मलबा आने से बंद है।

तहसील बंगापानी क्षेत्र में सेरा के पास मलबा आने से जौलजीबी-मदकोट-मुनस्यारी मार्ग बंद है। पहाड़ की तरफ से लगातार मलबा गिर रहा है। मदकोट से जौलजीबी व पिथौरागढ़ आने वाले वाहन फंसे हैं। बागेश्वर के कपकोट में सुबह से हो रही वर्षा से सरयू नदी उफनाई है। चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रपुर शहर बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हैं।

वहीं बागेश्वर जिले के के कपकोट में सुबह से हो बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के कारण सरयू नदी उफना गई, अन्य स्थानों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments