लैंसडौन : घास लेने जंगल गई युवती पर गिरी आकाशीय बिजली मौके पर हुई मौत
लैंसडौन : बरस्वार ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। युवती की मौत के बाद समूचे ग्राम में मातम छा गया। तहसील क्षेत्रांर्गत ग्राम बरस्वार निवासी विनोद कुमार की 21 वर्षीय पुत्री रितिका की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रितिका अपने ग्राम के निकट मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी। पेड़ से पत्तियां काटते हुए अचानक रितिका के ऊपर बिजली आ गिरी। जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीएम लैंसडौन के अनुसार दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से तत्काल दी जा रही है।
जबकि मृतका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्तपाल कोटद्वार भेजा जा रहा है। दूसरी ओर, घटना के बाद से मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि समूचा बरस्वार ग्राम सदमे में डूबा हुआ है।
0 Comments