UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले चार दिन सिलसिलेवार भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले चार दिन सिलसिलेवार भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून :मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों में पांच और छह जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और सात और आठ जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा।

पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। जबकि सात और आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आठ जुलाई के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है।


मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments