टिहरी : ब्लॉक कार्यालय शपथ लेने जा रहे ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, मौके पर हुई मौत
नैनबाग (टिहरी गढ़वाल): जनपद टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक के टटोर गांव के नव निर्वाचित प्रधान की कार के ऊपर बोल्डर गिरने से मौत हो गई। कार में प्रधान के साथ तीन अन्य लोग भी सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
बुधवार सुबह लगभग पौने दस बजे हुआ हादसा
बुधवार सुबह लगभग पौने दस बजे अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग में गरखेत के पास थत्यूड़ की तरफ जा रही टाटा इंडिगो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। हादसे में कार सवार 52 वर्षीय नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।
कार सवार अन्य तीन लोगों को नहीं आई चोट
अभी हाल ही में ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में प्रताप सिंह प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। कार में सवार चालक अर्जुन सिंह व ग्राम पंचायत मरोड़ की नव निर्वाचित प्रधान नीतू व एक अन्य महिला पुष्पा देवी को कोई चोट नहीं आई।
स्थानीय निवासियों ने कार से अन्य ग्रामीणों को निकाला बाहर
हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने क्षतिग्रस्त कार से अन्य ग्रामीणों को बाहर निकाला। थत्यूड़ थानाध्यक्ष संजीव नेगी ने बताया कार सवार प्रधान प्रताप सिंह व नीतू शपथ लेने के लिए थत्यूड़ ब्लाक में जा रहे थे।
0 Comments