UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मसूरी : अवैध अतिक्रमण पर जमकर बरसा प्रशासन का पीला पंजा, कई जगह अवैध रूप से बनाए खोखे हटाए

मसूरी : अवैध अतिक्रमण पर जमकर बरसा प्रशासन का पीला पंजा, कई जगह अवैध रूप से बनाए खोखे हटाए

मसूरी: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ओर से मसूरी में अभ‍ियान चलाया गया। इसके तहत बाताघाट, पुराना टिहरी बस अड्डा, सिविल अस्पताल के समीप, बड़ा मोड़, किंक्रेग, मैसानिक लाज बस स्टैंड आदि स्थानों पर अवैध रूप से बनाए खोखे हटाए गए।
इस अभियान के दौरान एसडीएम मसूरी, सीओ मसूरी, नगर पालिका ईओ, नगर अभियंता आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments