UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

Uksssc पेपर लीक मामला : मामले में हुई 28वीं गिरफ्तारी, सीतापुर युपी से विपिन बिहारी गिरफ्तार

Uksssc पेपर लीक मामला : मामले में हुई 28वीं गिरफ्तारी, सीतापुर युपी से विपिन बिहारी गिरफ्तार
देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में यह 28वीं गिरफ्तारी हो चुकी है और भी कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं।

2013 से कंपनी में कार्यरत था विपिन बिहारी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित विपिन बिहारी वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार के कंपनी के कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी लेकर जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था।
आरोपित दिनेश जोशी ने हल्द्वानी व आसपास के अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया था।



Post a Comment

0 Comments