UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

मौसम उतराखंड: अगले 24 घंटे चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

मौसम उतराखंड: अगले 24 घंटे चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका
उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। चार जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है।


कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

Post a Comment

0 Comments