मसूरी : दिसंबर के आखिरी हफ्ते में होगा विंटरलाइन महोत्सव, लोक कलाकार बिखेरेंगे जादू
देहरादून :मसूरी विंटरलाइन महोत्सव में अबकी स्थानीय लोक कलाकारों संग दूसरे राज्यों के कलाकार भी जादू बिखेरेंगे। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में अफसरों संग बैठक लेकर कई निर्देश दिए।
डीएम ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में प्रतिदिन के कार्यक्रम तय करने और प्रतिभाग करने वाले कलाकारों की सूची बनाने तथा कैलेंडरवार कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि महोत्सव में स्टार कलाकारों एवं राज्य के लोक कलाकारों के साथ ही दूसरे राज्यों के लोक कलाकार भी शामिल हों। डीएम ने महोत्सव में कई स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं की रूपरेखा बनाते हुए महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
0 Comments