जानकारी : दो महीने बाद भारी वाहनों के लिए खुला ऋषिकेश-चंबा हाईवे
नरेन्द्रनगर :ऋषिकेश-चंबा हाईवे भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे लंबे समय से बनी परेशानी से बड़े वाहन चालकों को छुटकारा मिला है। मार्ग खुलने से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई अब आसानी होगी। सितंबर से बंद इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप धंसने से प्रशासन ने बीते सितंबर माह में हाईवे को भारी वाहनों की आवाजाही के लिये बंद कर दिया था।
स्थानीय व्यापारी और जनप्रतिनिधि लंबे समय से भारी वाहनों के लिये हाईवे खोलने की मांग करते आ रहे थे। हाईवे पर माल वाहक वाहनों की आवाजाही बंद होने से सबसे अधिक परेशानी टिहरी और उत्तकाशी के व्यापारियों को उठानी पड़ी। निर्माण कार्य में लगी कंपनी तथा नरेन्द्रनगर पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश चंबा हाईवे को मंगलवार से भारी वाहनों की आवाजाही खोल दिया गया है।
0 Comments