UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कोर्ट में गवाह का बड़ा खुलासा, अंकिता के साथ कई बार हुआ था दुष्कर्म

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कोर्ट में गवाह का बड़ा खुलासा, अंकिता के साथ कई बार हुआ था दुष्कर्म
उतराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में हुए खुलासे ने एकबार फिर सरकार तथा सरकार द्धारा गठित स्पैशल जांच टीम एस आई टी की पोल खोलकर रख दी है जिससे यस लगभग स्पष्ट हो गया है कि कैसे एस आई टी ने पुरे मामले पर लिपापोती कर सबुत गवाहों को दरकिनार कर आरोपियों को बचाने में एडी चोटी का जोर लगा दिया है और सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या एस आई टी बिना सरकारी सरंक्षण के यह सब कर सकती है... ? 
खैर फिलहाल अपडेट यह है कि उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में बड़ा खुलासा किया है। गवाह ने दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने भी अंकिता का यौन उत्पीड़न किया। गवाह विवेक आर्य के इस बयान से साफ हो गया है कि अंकिता का रिसोर्ट में यौन शोषण किया जा रहा था। वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सेवा देने का दबाव भी उस पर बनाया जा रहा था। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में आज अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया। एक अन्य गवाह भी आज पेश होना था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका। गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में कर्मचारी है। विवेक ने गवाही दी कि 16 सितंबर को सौरभ भास्कर ने अंकिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में अंकिता के साथ दुष्कर्म किया था। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ, जिसका अंकिता ने विरोध किया। यहां तक कि रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।
अंकिता के साथ गलत हो रहा था
केस के साथ शुरू से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी ने बताया कि वे लोग पहले से ही कहते आ रहे थे कि रिजॉर्ट में अंकिता के साथ कुछ गलत हो रहा था। अंकिता इस बारे में बाहर कुछ बता न दें, इस वजह से उसे मार दिया गया। यह बात आज गवाह विवेक आर्य के बयान से साफ हो गई है। विवेक ने यह बयान पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। नेगी का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से जांच की जिसमें पता लगा है कि 16 सितंबर को रिजॉर्ट में गौतमबुद्ध नगर से ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रधान, गुड़गांव से प्रॉपर्टी डीलर राजीऔर अपने बाउंसरों के साथ आया था। लगभग दर्जनभर लोग 16 सितंबर को रिजॉर्ट में आए थे।

अंकिता के आरोपियों को मिलेगी फांसी?
रुड़की निवासी नितिन का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है, जिसने वीआईपी के लिए रिजॉर्ट में कमरे बुक करवाए थे। हालांकि एसआईटी ने इसके नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है। जबकि धर्मेंद्र प्रधान को गवाह बनाया दिया है। वह 16 सितंबर को वीआईपी के साथ रिजॉर्ट में आया था। इतना कुछ सामने आने के बाद भी एसआईटी ने वीआईपी को क्लीन चिट दे दी है। नेगी का कहना है कि इस मामले के तार दिल्ली, गुड़गांव और एनसीआर से जुड़े हुए हैं। एसआईटी 16 सितंबर के वीआईपी गेस्ट के नाम को छुपा रही है। रिजॉर्ट में 18 सितंबर को भी अंकिता के साथ दुष्कर्म किया गया था। इन सभी सबूतों को मिटाने के लिए ही रिजॉर्ट के कमरे को तोड़ दिया गया। अंकिता भंडारी के पिता विरेंद्र भंडारी का कहना है कि अब तक के बयानों के आधार पर यह साफ है कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है। विनोद आर्य इन तीनों के लिए कफन तैयार कर लें। अब तक जो भी बयान हुए हैं, उनके आधार पर इन तीनों को फांसी मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments