चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में डोली धरती, चमोली और रुद्रप्रयाग में महसूस हुए भूकंप के झटके
उत्तराखंड में आज 04 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुरुवार को बदरीनाथ,और केदारनाथ वाले जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे थे।
करीब आधे घंटे इंतजार के बाद लोग दोबारा अपने घरों में वापिस लौट गए । हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप की वजह से किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 10 बजे करीब भूकंप से झटकों से उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है. फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप के लिहाज से संवदेनशील होने की वजह से उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। विदित हो कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुके हैं।
0 Comments