UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

बदरीनाथ : जमीनी विवाद को लेकर साधु ने हथौड़ा मारकर साथी साधु की हत्या

बदरीनाथ : जमीनी विवाद को लेकर साधु ने हथौड़ा मारकर साथी साधु की हत्या
बदरीनाथ में एक साधु ने भूमि विवाद को लेकर अपने साथी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। बदरीनाथ कोतवाल कैलाशचंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे बदरीनाथ स्थित संत कुटिया के प्रबंधक पूरन सिंह राणा उन्हें घटना की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि उनकी कुटिया संख्या 14 में निवास कर रहे साधु मलरेड्डी नवीन रेड्डी उर्फ दत्तचेतन निवासी चेरूपाली तेलंगाना ने कुटिया संख्या 15 में निवास कर रहे साधु सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद की हत्या कर दी है। प्रबंधक ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने सोमवार शाम दोनों को एक साथ देखा था।

लेकिन मंगलवार को दोनों कुटिया के ताले बंद थे। कुटिया परिसर में दिन में साधु मलरेड्डी आया तो उससे साधु राम दास के बारे में पूछा। इस पर मलरेड्डी घबरा गया। सख्ती से पूछने पर उसने कुटिया में रामदास की हथौड़ा मारकर हत्या कर शव चारपाई के नीचे छिपाने की बात कही। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने मंडल में आश्रम के लिए जमीन खरीदी थी। वह अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता था। इसी को लेकर हुए विवाद में उसने रामदास की हत्या की।

Post a Comment

0 Comments