UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

टिहरी : डोबरा-चांठी पुल से छलांग लगाकर महिला ने की आत्महत्या , एसडीआरएफ ने किया शव बरामद,

टिहरी : डोबरा-चांठी पुल से छलांग लगाकर महिला ने की आत्महत्या , एसडीआरएफ ने किया शव बरामद,
टिहरी जिले के प्रतापनगर विकास खंड में रविवार को एक महिला ने डोबरा-चांठी पुल से टिहरी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे महिला को पुल पर जाते और पुल के किनारे लगे लोहे के एंगल से झूलकर झील में छलांग लगाते देखा गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
लेकिन तब तक झील में गिर कर महिला की मौत हो चुकी थी जिसके बाद कुछ दूरी पर महिला का शव बरामद किया गया। 
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम प्राची देवी बताया जा रहा है जिनकी उम्र 37 वर्ष थी उनके पति का नाम संजय उनियाल है जो मसुरी में रहते हैं प्राची के एक 9 साल और एक 10 साल के दो लडके है। पहली नजर में मामला परिवारिक मतभेदों का लग रहा है लेकिन फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है 

Post a Comment

0 Comments