UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा कर रहे यात्रियों पर पहाड़ी से गिरा मलबा, तीन की मौत, पांच घायल

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा कर रहे यात्रियों पर पहाड़ी से गिरा मलबा, तीन की मौत, पांच घायल
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा में करीब 50 मीटर हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर भारी भूस्खलन से धाम जा रहे आठ यात्रियों के ऊपर मलबा और पत्थर गिर गए। हादसे में तीन की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद प्रशासन ने पैदल मार्ग पर पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


रविवार सुबह करीब 7.30 बजे गौरीकुंड पैदल मार्ग पर तीन किमी आगे चीरबासा में अलग-अलग स्थानों पर भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान केदारनाथ जा रहे कुछ यात्रियों के ऊपर मलबा और पत्थर गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को फोन से घटना की जानकारी दी। सूचना पर गौरीकुंड पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव दल ने घायलों को तत्काल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड लाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया
मृतकों की शिनाख्त किशोर अरुण पराते (31) पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर, महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले (24) पुत्र महादेव काले, निवासी गौंडी, जालना, महाराष्ट्र और अनुराग सिंह (22), खेड़ी घंडियाल्का, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
वहीं, हादसे में चेला भाई चौधरी (23) पुत्र रामजी भाई चौधरी, निवासी गुजरात, जगदीश (45) पुत्र प्रताप भाई निवासी भाटी, कटारवा, गुजरात, अभिषेक चौहान (27) पुत्र नैनेश्वर चौहान, निवासी गौंडी, जिला जालना, महाराष्ट्र, धनेश्वर पांडे पुत्र गजानंद निवासी खापा महाराष्ट्र, औरद हरदाना भाई पटेल, निवासी गुजरात घायल हो गए। घायलों के सिर, पैर, हाथ पर गहरी चोट आई है।


Post a Comment

0 Comments