UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

लगातार बारिश के बाद पानी पानी हुई स्मार्ट सिटी, जलमग्न हुई सड़कें गली-मोहल्ले, घरों में घुसा पानी,

 लगातार बारिश के बाद पानी पानी हुई स्मार्ट सिटी, जलमग्न हुई सड़कें गली-मोहल्ले, घरों में घुसा पानी,
देहरादून में 11 घंटे तक रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नाले-नालियां ओवरफ्लो होने के कारण बरसात का पानी शहर की सड़कों पर नजर आया। जिससे इस दौरान कई जगह जलभराव हो गया।
पानी लोगों के घरों में घुस गया और इससे कई मकानों को नुकसान भी हुआ। दिनभर चली बरसात की वजह से शहर में यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। मुख्य चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
बता दें कि सोमवार की सुबह करीब तीन बजे बारिश शुरू हो गई थी। उसके बाद रुक-रुक कर पूरा दिन बरसात का दौर चलता रहा। तीव्र बरसात की वजह से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, रिस्पना नदी पुल, अजबपुर फ्लाईओवर, माजरा, बंजारा वाला, चंद्रबनी, मोथरोवाला, बंगाली कोठी सहित राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में सड़कें पानी से जलमग्न नजर आई।
बरसात की वजह से पानी लोगों के मकान में घुसना शुरू हो गया।
बारिश का पानी केवल घरों ही नहीं बल्कि दुकानों और स्कूलों में भर गया। जिससे छात्रों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments