UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

आखिर आठ दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, पहले दिन पहुंचे 18 श्रद्धालु; पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण तेज

आखिर आठ दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, पहले दिन पहुंचे 18 श्रद्धालु; पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण तेज
रुद्रप्रयाग: आपदा के आठ दिन बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। अभी हेली सेवा से ही यात्रा कराई जा रही है। इस कड़ी में पहले दिन 18 तीर्थ यात्रियों ने हेली सेवा से धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए।

पैदल मार्ग से जल्द यात्रा शुरू करने के लिए भी युद्धस्तर पर काम हो रहा है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए श्रमिकों की अलग-अलग टुकड़ियां लगाई गई हैं, जो भारी वर्षा और पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों व मलबे के बीच जान हथेली पर रखकर कार्य कर रही हैं। पैदल यात्रा शुरू होने में अभी लगभग एक सप्ताह लग सकता है।
पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त
31 जुलाई की रात अतिवृष्टि और भूस्खलन होने से केदारनाथ पैदल मार्ग 13 से अधिक स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम और पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर फंस गए थे। प्रशासन ने यात्रा स्थगित करते हुए सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया था।


Post a Comment

0 Comments