UK बोले तो Uttrakhand

अभी नही तो कभी नही

चारधाम यात्रा: इस साल यात्रा के दौरान अभी तक 183 श्रद्धालुओं की मौत,

चारधाम यात्रा: इस साल यात्रा के दौरान अभी तक 183 श्रद्धालुओं की मौत, 
देहरादूनः उत्तराखंड में इस साल मई में चारधाम यात्रा की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 183 श्रद्धालुओं की मौत हुई है । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इन 183 मौतों में से 177 लोगों की मृत्यु स्वास्थ्य कारणों से हुई जबकि छह अन्य की मौत प्राकृतिक आपदा में हुई ।
चारधाम यात्रा इस साल 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी । बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए थे। चारों हिमालयी धामों में अब तक 33 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं जबकि चारधाम यात्रा का समापन होने में अभी तीन माह से अधिक का समय शेष है ।
हालांकि भारी बारिश के कारण मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 31 जुलाई से केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी गिरावट आयी। पैदल मार्ग के जरिए अगस्त में केदारनाथ यात्रा लगभग स्थगित ही रही लेकिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं का आना जारी रहा।

Post a Comment

0 Comments