अभी टिहरी जेसी शांत जगह में गोली चलने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज शांत पहाड़ी जिले रूद्रप्रयाग से गोली चलने की खबर आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगे अमसारी में एक व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी, घटना के बाद से फरार है।
बताया जा रहा है कि महिला रुद्रप्रयाग में अपनी माता की सहेली के घर पर रह रही थी। शनिवार को उसका पति पहुंचा और अपनी पत्नी को गोली मार दी। महिला की ससुराल दिल्ली बताई जा रही है।
टिहरी की ही तरह यहां भी आरोपी पति बाहर दिल्ली का बताया जा रहा है अभी तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार मृतका राधिका जिसकी उम्र 26 वर्ष बतायी जा रही है निवासी अमसारी गांव तहसील बुसकेदार जिला रूद्रप्रयाग का अपने पति राजीव त्यागी निवासी दिल्ली से काफी समय से विवाद चल रहा था बात तलाक तक आ पहुंची थी जिसके बाद से वह गांव में ही रह रही थी जहां आज दोपहर उसका पति आ धमका तथा कहासुनी के बाद तमंचा निकाल अपनी पत्नी पर फायर झोंक दिया और फरार हो गया जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया
फिलहाल आरोपी पति फरार बताया जा रहा है जबकि पुलिस तालाश में लगी है
0 Comments